ETV Bharat / state

MP में सांसद, विधायक का जमकर विरोध, जनता को नहीं मिला सवालों का जवाब, रोक दिया रीति पाठक का काफिला, - विधान सभा विधायक अमर सिंह

सिंगरौली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई सांसद रीति पाठक का जनता ने जमकर विरोध किया. सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह के काफिले को रोककर महिलाओं ने अपने सवालों के जवाब मांगे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को हटाकर काफिले को आगे बढ़वाया. (singrauli women stopped riti pathak car) (singrauli people protest against mp riti pathak)

singrauli women stopped riti pathak car
सिंगरौली की महिलाओं ने रोकी रीति पाठक की कार
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:47 PM IST

सिंगरौली। जिले के गोरबी स्थित हनुमान मंदिर के ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें सीधी सिंगरौली की लोकसभा सांसद रीति पाठक एवं चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह पहुंचे. यहां पर मौजूद जनता ने सांसद रीति पाठक और विधायक अमर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. किसी तरह से कार्यक्रम स्थल से मजबूर होकर सांसद और विधायक को भागना पड़ गया. (singrauli people protest against mp riti pathak)

रीति पाठक के खिलाफ सिंगरौली जनता का प्रदर्शन

सांसद रीति पाठक के विरोध में उतरी महिलाएं: शुक्रवार को "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह गोरबी स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड पहुंचे. जहां कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक और सांसद मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने सांसद से विकास कार्यों पर सवाल पूछ लिया और अपनी समस्याएं रखने लगे. इस सारे सवालों का बिना जवाब दिए सांसद और विधायक ने कार्यक्रम स्थल से निकलना उचित समझा. जैसे ही सांसद रीती पाठक एवं विधायक वहां से निकलने लगे, तभी उनके काफिले के सामने अचानक से महिलाएं आकर विरोध प्रदर्शन करने लगी. महिलाएं अपनी समस्याओं का जवाब उनसे मांगने लगी.

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

काफिले को रोक लोगों का प्रदर्शन: स्थानीय लोगों का सवाल था कि कई वर्षों से सड़के नहीं बन पाई हैं, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, जब वोट मांगना होता है तभी सांसद और विधायक यहां आते हैं. उससे पहले जनता का हाल लेने कोई मंत्री, विधायक और सांसद यहां नहीं आता है. सैकड़ों की भीड़ सड़क पर उमड़ गई जहां सांसद और विधायक का निकलना मुश्किल हो गया था. पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी जद्दोजहद के बाद सांसद और विधायक का काफिला किसी तरह से वहां से निकल पाया. (singrauli women stopped riti pathak car)

सिंगरौली। जिले के गोरबी स्थित हनुमान मंदिर के ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें सीधी सिंगरौली की लोकसभा सांसद रीति पाठक एवं चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह पहुंचे. यहां पर मौजूद जनता ने सांसद रीति पाठक और विधायक अमर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया. किसी तरह से कार्यक्रम स्थल से मजबूर होकर सांसद और विधायक को भागना पड़ गया. (singrauli people protest against mp riti pathak)

रीति पाठक के खिलाफ सिंगरौली जनता का प्रदर्शन

सांसद रीति पाठक के विरोध में उतरी महिलाएं: शुक्रवार को "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह गोरबी स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड पहुंचे. जहां कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक और सांसद मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने सांसद से विकास कार्यों पर सवाल पूछ लिया और अपनी समस्याएं रखने लगे. इस सारे सवालों का बिना जवाब दिए सांसद और विधायक ने कार्यक्रम स्थल से निकलना उचित समझा. जैसे ही सांसद रीती पाठक एवं विधायक वहां से निकलने लगे, तभी उनके काफिले के सामने अचानक से महिलाएं आकर विरोध प्रदर्शन करने लगी. महिलाएं अपनी समस्याओं का जवाब उनसे मांगने लगी.

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

काफिले को रोक लोगों का प्रदर्शन: स्थानीय लोगों का सवाल था कि कई वर्षों से सड़के नहीं बन पाई हैं, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, जब वोट मांगना होता है तभी सांसद और विधायक यहां आते हैं. उससे पहले जनता का हाल लेने कोई मंत्री, विधायक और सांसद यहां नहीं आता है. सैकड़ों की भीड़ सड़क पर उमड़ गई जहां सांसद और विधायक का निकलना मुश्किल हो गया था. पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी जद्दोजहद के बाद सांसद और विधायक का काफिला किसी तरह से वहां से निकल पाया. (singrauli women stopped riti pathak car)

Last Updated : Oct 21, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.