ETV Bharat / state

सिंगरौल में सड़क हादसे में मासूम की मौत, परिजन ने शव रखकर किया चक्का जाम - सिंगरौली में सड़क हादसे में मासूम की मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 8 साल की मासूम की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पार कर रही बच्ची को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई.

singrauli minor girl died in road accident
सिंगरौली सड़क हादसे में नाबालिग की मौत
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:44 PM IST

सिंगरौली। जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में बेगुनाहों की मौत हो रही है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रही 8 साल की बच्ची को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने चक्का जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत करवाया.

सड़क हादसे में मासूम की मौत: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के माजन मोड़ के पास शनिवार दोपहर 8 साल की मासूम बच्ची सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मासूम बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर चक्का जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मामला बढ़ते देख मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत कराने का प्रयास किया.

ये भी खबरें पढ़ें...

पुलिस ने हंगामे को कराया शांत: पुलिस के अनुसार इस घटना में पिकअप वाहन की बड़ी लापरवाही सामने आई है और घटना का कारण तेज रफ्तार है. पुलिस ने बताया कि परिजनों को कार्रवाई का आश्वास देते हुए जाम हटवाया गया है. बता दें कि इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं, कई लोग इस तरह में अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. फिलहाल देखना ये होगा की इस मामले में पुलिस कब तक और क्या कार्रवाई करती है.

सिंगरौली। जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में बेगुनाहों की मौत हो रही है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रही 8 साल की बच्ची को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने चक्का जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत करवाया.

सड़क हादसे में मासूम की मौत: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के माजन मोड़ के पास शनिवार दोपहर 8 साल की मासूम बच्ची सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मासूम बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर चक्का जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मामला बढ़ते देख मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत कराने का प्रयास किया.

ये भी खबरें पढ़ें...

पुलिस ने हंगामे को कराया शांत: पुलिस के अनुसार इस घटना में पिकअप वाहन की बड़ी लापरवाही सामने आई है और घटना का कारण तेज रफ्तार है. पुलिस ने बताया कि परिजनों को कार्रवाई का आश्वास देते हुए जाम हटवाया गया है. बता दें कि इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं, कई लोग इस तरह में अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. फिलहाल देखना ये होगा की इस मामले में पुलिस कब तक और क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.