ETV Bharat / state

Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested:बाघ की खाल बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

सिंगरौली जिले के सीमावर्ती इलाके में बाघ की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपियों को वनविभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर ब्रांच की टीम ने वन विभाग सिंगरौली के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है. इस सरगने का मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. (Singrauli Wildlife Smuggling) (Singrauli Wildlife Smugglers)(Singrauli Forest Department Action) (Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested)

Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested
बाघ की खाल बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:22 PM IST

सिंगरौली। जिले में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर ब्रांच की टीम ने वन विभाग सिंगरौली के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर जंगल में शिकार करने के बाद वन्यजीवों के खाल की तस्करी करते थे. फिलहाल इस मामले में वाइल्ड लाइफ टास्क फोर्स इल तस्करों से और भी जानकारी जुटा रही है. (Singrauli Wildlife Smuggling) (Singrauli Wildlife Smugglers)(Singrauli Forest Department Action) (Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested)

बाघ की खाल बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

फारेस्ट टीम की दबिश: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के माड़ा रेंज और छत्तीसगढ़ के बिहारपुर बॉर्डर के पास बाघ की खाल बेचने की जानकारी मिली थी. इस पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल दिल्ली की जबलपुर ब्रांच ने सिंगरौली फारेस्ट टीम के साथ दबिश दी. यहां खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को टीम ने खाल के साथ दबोच लिया.

MP बनेगा देश का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला राज्य, दो नए अभ्यारण्य को वन्यप्राणी बोर्ड से मिली मंजूरी

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी: पकड़े गए तीनो आरोपियों के खुलासे के अनुसार बाघ का शिकार छत्तीसगढ़ बॉर्डर के बिहारपुर में हुआ था. मुख्य आरोपी बिहापरपुर का है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले को बिहारपुर फारेस्ट विभाग को सौंपा गया है. मामले की पूरी तफ्तीश चल रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.(Singrauli Wildlife Smuggling) (Singrauli Wildlife Smugglers)(Singrauli Forest Department Action) (Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested)

सिंगरौली। जिले में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर ब्रांच की टीम ने वन विभाग सिंगरौली के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर जंगल में शिकार करने के बाद वन्यजीवों के खाल की तस्करी करते थे. फिलहाल इस मामले में वाइल्ड लाइफ टास्क फोर्स इल तस्करों से और भी जानकारी जुटा रही है. (Singrauli Wildlife Smuggling) (Singrauli Wildlife Smugglers)(Singrauli Forest Department Action) (Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested)

बाघ की खाल बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

फारेस्ट टीम की दबिश: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के माड़ा रेंज और छत्तीसगढ़ के बिहारपुर बॉर्डर के पास बाघ की खाल बेचने की जानकारी मिली थी. इस पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल दिल्ली की जबलपुर ब्रांच ने सिंगरौली फारेस्ट टीम के साथ दबिश दी. यहां खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को टीम ने खाल के साथ दबोच लिया.

MP बनेगा देश का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला राज्य, दो नए अभ्यारण्य को वन्यप्राणी बोर्ड से मिली मंजूरी

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी: पकड़े गए तीनो आरोपियों के खुलासे के अनुसार बाघ का शिकार छत्तीसगढ़ बॉर्डर के बिहारपुर में हुआ था. मुख्य आरोपी बिहापरपुर का है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले को बिहारपुर फारेस्ट विभाग को सौंपा गया है. मामले की पूरी तफ्तीश चल रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.(Singrauli Wildlife Smuggling) (Singrauli Wildlife Smugglers)(Singrauli Forest Department Action) (Singrauli Tiger Skin Smugglers Arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.