सिंगरौली। कोरोना वायरस प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों समेत पुलिस प्रशासन और तमाम सरकारी अमला फील्ड पर तैनात है. लिहाजा इनके काम की तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान फूल बरसाकर किया.
बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल इस समय गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करने आगे आए हैं. शहर के जयन्त,झिगुरदा, नेहरू बस्ती ,सरसवां जैसे इलाकों में जरुरतमंदों की खाना की व्यवस्था लेकर उन्हें जागरुक करने का काम कर रहे हैं.