सिंगरौली। आगामी नगर पालिक निगम के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार मध्यप्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनेगी. इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सुरेश कुठैत ने कहा कि 3 सीसी के तहत पार्टी जल्द ही चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशी की लिस्ट जारी करेगी. कुछ दिनों बाद महापौर प्रत्याशी की भी लिस्ट जारी होगी. हम यह चुनाव जीतेंगे, हमारे सभी कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव में पार्टी के प्रचार- प्रसार में लग हैं. हम दिल्ली के तर्ज पर नगर पालिक निगम सिंगरौली में भी अपना कार्य करेंगे.
ITI परीक्षा में दूसरे का एग्जाम देते पकड़ा गया छात्र
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति आम लोगों का विश्वास हट गया था, तो कांग्रेस की सरकार बनाए थे. 14 महीने बाद ही दिग्विजय और कमलनाथ की मिलीभगत से भाजपा की सरकार बन गई और अब जनता जाग चुकी है. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.