सिंगरौली। 21 वर्षीय युवक मृतक पुनीत कुमार पनिका बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली गांव का निवासी था. वह अपने घर से यह कहकर निकला था कि ननिहाल उज्जैनी जा रहा है. पिता से फोन पर बात करने के दौरान रात 10 बजे बताया कि वह आ रहा है परंतु सुबह परिवार को जानकारी मिली कि उज्जैनी गांव में 21 वर्षीय युवक का शव कुएं में तैर रहा है. उसकी मोटरसाइकिल एवं कपड़े कुएं के बाहर पड़े हैं.
ननिहाल में घर नहीं पहुंचा : परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं ननिहाल के लोगों का कहना है के युवक घर नहीं आया और सुबह हमें भी जानकारी यही मिली. उसका शव हमारे ही गांव में कुएं में मिला है. इस मामले में मृतक युवक के ननिहाल पक्ष ने भी हत्या की एवं लड़ाई झगड़े मारपीट की आशंका जाहिर की है.
MP Singrauli : घर से घूमने निकले 42 वर्षीय व्यक्ति का नाले में मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका
हर एंगल से जांच करेगी पुलिस : पुलिस पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. बरगवां थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है. मिले साक्ष्य के हिसाब से पुलिस मामले की जांच कर रही है. हर एंगल से मामले की जांच जारी है. (MP singrauli dead body found) (Dead body found youth) (Family fear murder)