सिंगरौली। जिले के बैढ़न स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड कोतवाली थाना के पास लंबे समय से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. बार-बार शिकायत एवं समझाइश के बावजूद अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं थे. इस पर शनिवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका निगम आयुक्त आरपी सिंह एवं एसडीएम ऋषि पवार की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर करोड़ों की जमीन को खाली कराया गया.
ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई थी : नगर निगम क्षेत्र में कोतवाली थाना के पास बैढ़न स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पीछे लगातार सड़कों पर अतिक्रमण होता जा रहा था. इससे आवागमन में समस्याएं आ रही थीं. हर दिन ट्रैफिक की समस्या से यातायात पुलिस को जूझना पड़ता था और जाम की स्थिति बनती थी. नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम ने शनिवार सुबह ही भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया. Bulldozer run encroachment, Singrauli Bulldozer, land worth crores free, freed from jam