सिंगरौली। बैढ़न पुलिस को 12 साल पुराने डकैती के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि 19 मार्च 2007 में बैढ़न थाना क्षेत्र के ननिहाल गढ़ में 9 अज्ञात आरोपियों ने एक घर डकैती को अंजाम दिया था. जिसमें करीब 52 हजार रुपए नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस 8 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं एक अन्य आरोपी पिछले 12 सालों से फरार चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 7000 का इनाम घोषित किया था. वहीं अब पुलिस ने आरोपियों को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ग्राम कोडर सोनभद्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर ही है.