ETV Bharat / state

नवरात्रि के पांचवे दिन होती है स्कंदमाता की उपासना, दान करने से मिलता है खास लाभ - goddess skandmata

नवरात्रि का आज पंचवा दिन है . आज के दिन स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन गरीबों को दान करने से भक्तों को खास मिलता है.

स्कंदमाता की पूजा होती है नवरात्रि के पांचवे दिन
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 3:54 AM IST

सिंगरौली। नवरात्रि के पांचवे दिन दुर्गा मां के स्कंदमाता के रूप की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. स्कंदमाता भगवान स्कंद को गोदी में लिए हुए हैं. इसलिए उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है.

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को माता मोक्ष प्रदान करती हैं. इतना ही नहीं स्कंदमाता की पूजा करने वाले भक्तों को संतान की प्राप्ति के साथ सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. स्कंद माता भगवान स्कंद को गोद में लिए हुए हैं.

स्कंदमाता की पूजा होती है नवरात्रि के पांचवे दिन

मां का यह स्वरूप दर्शाता है कि की माता अपने सभी भक्तों को बच्चों के समान समझती हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. स्कंदमाता की चार भुजाएं होती हैं. पंडित बताते हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है और हम स्वयं अपने सेनापती हैं. हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे, इसलिए स्कंदमाता की पूजा आराधना करनी चाहिए. इसके लिए साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान एकाग्रह हो सके.

इस तरह करें मां को प्रशन्न
नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं और गरीबों को दान करें, इससे परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहेगी.

सिंगरौली। नवरात्रि के पांचवे दिन दुर्गा मां के स्कंदमाता के रूप की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. स्कंदमाता भगवान स्कंद को गोदी में लिए हुए हैं. इसलिए उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है.

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को माता मोक्ष प्रदान करती हैं. इतना ही नहीं स्कंदमाता की पूजा करने वाले भक्तों को संतान की प्राप्ति के साथ सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. स्कंद माता भगवान स्कंद को गोद में लिए हुए हैं.

स्कंदमाता की पूजा होती है नवरात्रि के पांचवे दिन

मां का यह स्वरूप दर्शाता है कि की माता अपने सभी भक्तों को बच्चों के समान समझती हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. स्कंदमाता की चार भुजाएं होती हैं. पंडित बताते हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है और हम स्वयं अपने सेनापती हैं. हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे, इसलिए स्कंदमाता की पूजा आराधना करनी चाहिए. इसके लिए साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान एकाग्रह हो सके.

इस तरह करें मां को प्रशन्न
नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं और गरीबों को दान करें, इससे परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहेगी.

Intro:सिंगरौली शारदी नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का पूजा अर्चना किया जाता है नवरात्रि के पांचवा दिन मां स्कंदमाता की पूजा विधि विधान से किया जाता है भगवान स्कंद की माता होने के कारण देवी को स्कंदमाता कहा जाता है हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को माता प्रसन्न होकर उसे मोक्ष प्रदान करती हैBody:दरअसल इतना ही नहीं स्कंदमाता की पूजा करने वाले को संतान की प्राप्ति के साथ सुख समृद्धि की भी प्राप्ति होती है स्कंद माता भगवान स्कंद को गोद में लिए हुए हैं मां का यह स्वरूप दर्शाता है कि की मानता अपने सभी भक्तों को बच्चों के समान समझती हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं
स्कंदमाता की चार भुजाएं होती है माता दाई तरफ ऊपर की वाली भुजा में भगवान इसको वह पकड़े होती हैं। पंडितों की मानें तो इसका नाम आता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है और हम स्वयं अपने सेनापति हैं हम इस सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे इसलिए स्कंदमाता की पूजा आराधना करनी चाहिए इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए जिससे कि ध्यान एक आग्रह हो सके।



पंडितों की मानें तो नवरात्र के पांचवे दिन केले का भोग लगाएं और गरीबों को अकेली का दान करें इससे आपके परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहेगी ।
बाइट पंडित अंगद प्रसाद पांडेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.