ETV Bharat / state

सिंगरौली: डॉक्टर ने किया पत्रकार पर हमला, धरने पर बैठे मीडियाकर्मी और कांग्रेसी

सिंगरौली जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बालेंदु शाह द्वारा मीडियाकर्मी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में मीडियाकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे. पढ़ें पूरी खबर...

congress protest
धरने पर बैठे मीडियाकर्मी और कांग्रेसी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:29 PM IST

सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है. यहां आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मौत की खबर अक्सर मिलती रहती है. सिंगरौली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में अक्सर लापरवाही के मामले सामने आने के कारण उसकी अपनी अलग पहचान है. इसी लापरवाही की कड़ी में सोमवार की रात एक मरीज मोहम्मद सलीम जो मलेरिया बीमारी से ग्रसित होने के कारण भर्ती था, वो पूर्ण रूप से स्वस्थ था. लेकिन वहां ड्यूटी में तैनात नर्स और डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो गई.

धरने पर बैठे मीडियाकर्मी और कांग्रेसी

जब इस मामले के बारे में बात करते हुए एक मीडियाकर्मी ने जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बालेंदु शाह से पूछा कि वार्ड में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है, जिससे सभी लोग परेशान हैं और आप सो रहे हैं, तो डॉक्टर अपना आपा खोते हुए मीडियाकर्मी से मारपीट करने लगे.

इस दौरान झड़प में मीडियाकर्मी का ID कार्ड भी टूट गया, जिसके बाद रात करीब दो बजे तक कई मीडियाकर्मी ट्रामा सेंटर में इकट्ठा हो गए. वहीं इस मामले की जानकारी जब कांग्रेस के सदस्यों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मीडियाकर्मियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए.

धरने की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला पंचायत CEO साकेत मालवीय पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में भी भोपाल नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस से वसूले लाखों रुपए, छोटे व्यापारियों की हालत खराब

वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि जबसे मध्य प्रदेश में बीजेपी की खरीद-फरोख्त वाली शिवराज सरकार बनी है तभी से प्रदेश में आए दिन अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. आम जनता परेशान है, बीजेपी के चुने हुए प्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. यहां के जनप्रतिनिधि मौन धारण कर चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं.

सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है. यहां आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मौत की खबर अक्सर मिलती रहती है. सिंगरौली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में अक्सर लापरवाही के मामले सामने आने के कारण उसकी अपनी अलग पहचान है. इसी लापरवाही की कड़ी में सोमवार की रात एक मरीज मोहम्मद सलीम जो मलेरिया बीमारी से ग्रसित होने के कारण भर्ती था, वो पूर्ण रूप से स्वस्थ था. लेकिन वहां ड्यूटी में तैनात नर्स और डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो गई.

धरने पर बैठे मीडियाकर्मी और कांग्रेसी

जब इस मामले के बारे में बात करते हुए एक मीडियाकर्मी ने जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बालेंदु शाह से पूछा कि वार्ड में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है, जिससे सभी लोग परेशान हैं और आप सो रहे हैं, तो डॉक्टर अपना आपा खोते हुए मीडियाकर्मी से मारपीट करने लगे.

इस दौरान झड़प में मीडियाकर्मी का ID कार्ड भी टूट गया, जिसके बाद रात करीब दो बजे तक कई मीडियाकर्मी ट्रामा सेंटर में इकट्ठा हो गए. वहीं इस मामले की जानकारी जब कांग्रेस के सदस्यों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मीडियाकर्मियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए.

धरने की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला पंचायत CEO साकेत मालवीय पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में भी भोपाल नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस से वसूले लाखों रुपए, छोटे व्यापारियों की हालत खराब

वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि जबसे मध्य प्रदेश में बीजेपी की खरीद-फरोख्त वाली शिवराज सरकार बनी है तभी से प्रदेश में आए दिन अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. आम जनता परेशान है, बीजेपी के चुने हुए प्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. यहां के जनप्रतिनिधि मौन धारण कर चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.