सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार लगातार शिक्षकों का ट्रांसफर कर रही है, इसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस परेशानी को लेकर खुटार गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं. उन्होंने लगातार हो रहे शिक्षकों के ट्रांसफर के कारण हो रही परेशानियों को साझा किया.
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार शिक्षकों का ट्रांसफर एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में कर रही हैं. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खुटार के शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण को रुकवाने के लिए छात्रों को कलेक्ट्रेट भेजा.
छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी जीव विज्ञान के टीचर को दूसरे विद्यालय भेजने से हम लोगों की पढ़ाई बाधित हो गई थी, वहीं पिछले वर्ष भी केमिस्ट्री के टीचर के ट्रांसफर के बाद से अभी तक कोई केमिस्ट्री का टीचर नहीं आया है.
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि हमें प्रशासनिक व्यवस्था करनी है, हम उसे करेंगे और टीचर को इस तरह से छात्र-छात्राओं को नहीं भेजना चाहिए था, उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.