सीधी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में सोन नदी में एक महिला का शव चादर से बंधा हुआ मिला है, नदी में शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, जिसके बाद पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.
सोन नदी के घुंघटा घाट पर उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब चादर में लपेटकर रस्सी से बांधी गई एक महिला की लाश सोन नदी में मिली. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया है. हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्टस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड रवाना कर दिये गये हैं, जल्द ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.