सीधी। शहर में करीब एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश से नगर पालिका की पोल खुल गई, नगर पालिका ने बरसात के पहले नालों की सफाई नहीं कराई, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. सडक पर घुटने तक पानी भर जाने से न सिर्फ लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि लोगों की घरों और दुकानों में भी पानी भर गया है.
लोगों की दुकानों और घरों में पानी भर जाने से उनके घर में रखा सामान खराब हो गया है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारी को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ रही है.
नगर पालिका हर बार बरसात आने के पहले नलियों की सफाई करवाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है. नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश भी है. देखना होगा कि जिला प्रशासन इस परेशानी को कब तक दूर कर पाता है.