सीधी। जिले में कोरोना संक्रमण ने जिस तरह कोहराम मचाया है, उससे शहर समेत ग्रामीण इलाकों के लोगों के मन में भी डर का माहौल बन गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सीधी में 82 लोग महामारी की चपेट में आकर जान गवा चुके हैं.
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला
जिले में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में तो कमी आ रही है और यह 'किल कोरोना' जैसे अभियानों की बदोलत हो पाया है, लेकिन जिले में अब भी कोरोना संक्रमण से रोजाना मौतें हो रही हैं. जिले में हो रही मौतों को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि लोग लापरवाही कर रहे हैं जिसके कारण मौत के आकड़ों मे इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर लोग जल्दी कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट करा ले तो मामला जल्दी ही समझ मे आ जाएगा और उसका समय रहते इलाज हो सकता है.