सीधी। जिले में लॉक डाउन के चौथे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान रोज कमाने और खाने वाले गरीबों का बुरा हाल है. ऐसा ही एक गरीब अपनी समस्याओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसने 6 दिनों से कुछ खाया पिया नहीं है. बड़ी बात ये है कि उसके साथ 2 साल का बच्चा भी है. बावजूद इसके कलेक्टर ने उसकी गुहार नहीं सुनी और कोतवाली भेज दिया. जिससे वह पुलिस से भोजन की मांग कर रहा है.
वहीं पुलिस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रही है. जिसके चलते बेवजह घूमने वालों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई. वहीं जगह-जगह सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती इन गरीबों के पेट भरने की है. बावजूद इसके प्रशासन संजीदा दिखाई नहीं दे रहा है.