सीधी। शासकीय गर्ल्स हॉस्टल में व्याप्त अव्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर शिवसेना ने नाराजगी जताई है, साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना नेताओं का आरोप है कि, कन्या छात्रावास के पास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, साथ ही सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से छात्राएं डर के साए में जीने को मजबूर हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्थाओं में सुधार और छात्राओं को सुरक्षा देने की मांग की है.
शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि, टूटी- फूटी बाउंड्री वॉल से कोई भी असामाजिक तत्व हॉस्टल के भीतर घुस जाता है. जर्जर भवन में एक पलंग पर तीन- तीन छात्राएं बगैर पंखे की सोने को मजबूर हैं.