सीधी। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों के बीच घमासान जारी है. चुनावी समर में हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिवसेना ने भी अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़ा किया है. सीधी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने आशीष सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है, जो विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
बहरहाल चुनावी समर में पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं और जनता के आगे विकास, शिक्षा, पानी और बेहतर स्वास्थ्य के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. प्रत्याशी जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे. अब देखना यह होगा कि आखिर जनता किसे अपना नेता चुनती है और किस पर भरोसा जताती है.