सीधी। सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के गांव मोहरिया में एक घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब आम खाने के बाद करीब 12 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी की तबियत खराब हो गई और उनको उल्टी और दस्त शुरू हो गया. इसके बाद आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल बहरी में भर्ती करा दिया गया है. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर किया गया है.
ये रहा पूरा मामला: दरअसल, पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र का है, जहां मोहरिया निवासी ज्ञानेंद्र मिश्र के द्वारा बहरी बाजार की एक दुकान से आम खरीदा गया था और उस आम को परिवार के सभी लोगों ने खा लिया. सुबह होते ही सभी की तबीयत अचानक से खराब हो गई, सभी को उल्टी दस्त का दौर शुरू हो गया. जिसकी वजह से परिवार के करीब 12 से अधिक सदस्य बीमार हो गए. सभी को 108 एंबुलेंस के जरिए निजी वाहन से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
चार बच्चे हुए सीधी जिला अस्पताल रेफर: आम के जूस को पीने की वजह से 4 बच्चे ज्यादा गंभीर बीमार हैं, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी गंभीर बच्चों का उपचार डॉक्टरों का पैनल कर रहा है. इस पूरे मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी ने बाताया कि लोग बीमार हुए हैं. इसकी हम जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी हम जा रहे हैं.
Also Read |
ये लोग हुए हैं बीमार
1. ज्ञानेंद्र मिश्र पिता काशी प्रसाद मिश्र
2. सचिन मिश्र पिता सच्चिदानंद मिश्र
3. भूपेंद्र मिश्रा पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा
4. सत्यम मिश्रा पिता ज्ञानेंद्र मिश्र
5. कौशल्या पति ज्ञानेंद्र मिश्र
6. शशि कला पति भूपेंद्र मिश्रा
7. प्रज्ञा मिश्रा
8. भारती मिश्रा
9. प्रवेश मिश्रा
10. इहू मिश्रा
11. गुड्डू मिश्रा