सीधी। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के सभी सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो गए है. इसमें सीधी संसदीय सीट भी शामिल है. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से कब्जा जमाया है. बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक करीब 2 लाख 90 हजार वोटों से विजय हुई है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री को सबने वोट के रूप में आर्शीवाद दिया है.
रीति पाठक ने अपने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि देश में एक ऐसा ईमानदार व्यक्तित्व के प्रधानमंत्री है जिसकी छवि के चलते पूरे देश में मोदी लहर नहीं, बल्कि मोदी की सुनामी चली है. यह सुनामी सभी को बहा कर ले गई है. देश में मोदी की सुनामी के वजह से पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है. बता दें इस सीट से बीजेपी ने रीति पाठक पर फिर से भरोसा दिखाया था, वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे.
जीत के बाद मतगणना स्थल पहुंची रीति पाठक ने कहा कि सीधी को आवागमन के साधन से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जिससे क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही कहा कि आने वाले 2 सालों के अंदर रेल परियोजना का कार्य भी पूरा किया जाएगा. सबसे अहम कार्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जाएगा. वहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी सीधी जिला अपनी पहचान बना पाए इस पर भी कार्य किया जाएगा.