सीधी। प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर सीधी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जन सरोकार और मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर, जनसंपर्क विभाग रीवा और दो वरिष्ठ पत्रकारों के साथ जिले के अनेक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे.
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रीवा जनसंपर्क विभाग के संचालक, रीवा से दो वरिष्ठ पत्रकारों ने संगोष्ठी को संबोधित किया. सोशल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व को लेकर आवाज उठाई गई. वहीं कहा कि मीडिया, सरकार और जनता के बीच मध्यस्थता का काम करती है, साथ ही जनता की बात सरकार तक पहुंचाती है. वहीं कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर बताया कि वचन पत्र में 64 वचन सरकार ने पूरे कर लिए है.
सीधी के अलावा प्रदेश के अनेक जिलों में जनसंपर्क मंत्रालय के आदेश से मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना, जिससे गरीबों को लाभ मिल सके.