सीधी। जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और कानून का खौफ नहीं बचा है. क्योंकि इन दिनों जिले में लगातार चोरी, जेबकतरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चोर आए दिन दिनदहाड़े लूट, जेबकतरी और चोरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की वारदात की शिकार हुई दो महिलाओं ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
चोरी की पहली वारदात सीधी के बाजार इलाके की है, सिहावल इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला सीधी इलाज करवाने के लिए आई हुई थी, इसी दौरान बाजार से गुजरते वक्त चोर उसका पर्स उस वक्त उड़ा ले गए जब वह जनरल स्टोर्स से कुछ समान खरीद रहही थी, महिला ने बताया कि उसके पर्स में करीब 35 हजार रुपये थे.
दूसरी चोरी की वारदात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने एक 8 साल की बच्ची के गले से सोने की लॉकेट छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. एसपी अंजुलता पटले ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.