ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार! लाइसेंस नहीं दिखाने पर क्लीनिक सील

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:38 PM IST

झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार के बीच तहसीलदार ने टीम गठित कर अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की, जहां अनियमितता मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया है.

raid
कार्रवाई करती टीम

सीधी। जिले में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही किसी प्रकार की कोई प्रैक्टिस ही है, लेकिन पैसे के लालच में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. हालांकि, आसपास के लोग भी दूर जाने और अस्पताल के चक्कर लगाने से बचने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंच जाते हैं और जान बूझकर मौत के रास्ते पर चलते हैं.

raid
कार्रवाई करती टीम

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर थाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र के रिमारी बाजार में अवैध क्लीनिक पर प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की है, साथ ही कई अवैध दवाएं जब्त कर क्लीनिक के संचालक पर कार्रवाई की है, ये डॉक्टर लंबे समय से क्लीनिक संचालित कर रहा था, जिसके पास न तो कोई डिग्री है और न ही किसी प्रकार का प्रैक्टिस या मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस.

डागा के ठिकानों पर छापा: अबतक 450 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

तहसीलदार रामपुर नैकिन शिवशंकर शुक्ला, बीएमओ प्रशांत तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है, टीम ने संचालक से क्लीनिक के कागजात और लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया. ऐसे में क्लीनिक को सील कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रामपुर नैकिन बीएमओ डॉक्टर प्रशांत तिवारी ने कहा कि इन दिनों रामपुर नैकिन क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जिससे लोग परेशान हैं और शिकायत कर रहे हैं, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई है.

raid
क्लीनिक में रखा सामान
raid
कार्रवाई करती टीम

रामपुर नैकिन के नवागत तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला ने कहा कि जैसे ही पता चला कि यहां पर अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा है, तत्काल टीम गठित कर स्वास्थ विभाग के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां पाया कि वहां पर कई लोग अपना इलाज करा रहे थे, जिसके पास से कई सारी दवाएं भी मिली हैं, जिसके कारण उस पर कार्रवाई की गई है और उचित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है

सीधी। जिले में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही किसी प्रकार की कोई प्रैक्टिस ही है, लेकिन पैसे के लालच में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. हालांकि, आसपास के लोग भी दूर जाने और अस्पताल के चक्कर लगाने से बचने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंच जाते हैं और जान बूझकर मौत के रास्ते पर चलते हैं.

raid
कार्रवाई करती टीम

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर थाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र के रिमारी बाजार में अवैध क्लीनिक पर प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की है, साथ ही कई अवैध दवाएं जब्त कर क्लीनिक के संचालक पर कार्रवाई की है, ये डॉक्टर लंबे समय से क्लीनिक संचालित कर रहा था, जिसके पास न तो कोई डिग्री है और न ही किसी प्रकार का प्रैक्टिस या मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस.

डागा के ठिकानों पर छापा: अबतक 450 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

तहसीलदार रामपुर नैकिन शिवशंकर शुक्ला, बीएमओ प्रशांत तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है, टीम ने संचालक से क्लीनिक के कागजात और लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया. ऐसे में क्लीनिक को सील कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रामपुर नैकिन बीएमओ डॉक्टर प्रशांत तिवारी ने कहा कि इन दिनों रामपुर नैकिन क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जिससे लोग परेशान हैं और शिकायत कर रहे हैं, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई है.

raid
क्लीनिक में रखा सामान
raid
कार्रवाई करती टीम

रामपुर नैकिन के नवागत तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला ने कहा कि जैसे ही पता चला कि यहां पर अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा है, तत्काल टीम गठित कर स्वास्थ विभाग के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां पाया कि वहां पर कई लोग अपना इलाज करा रहे थे, जिसके पास से कई सारी दवाएं भी मिली हैं, जिसके कारण उस पर कार्रवाई की गई है और उचित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.