सीधी। बस हादसे के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सुबह 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू में चार और लोगों के शव मिले हुए हैं. वहीं सीधी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने 51 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 जवान तैनात किए गए हैं. वहीं सीधी के पास के जिलों सिंगरौली, सतना और रीवा से भी पुलिस बल को बुलाया गया है.
सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 51, कलेक्टर ने की पुष्टि
रेस्क्यू टीम से ईटीवी भारत की खास बातचीत
बस हादसे में लगी रेस्क्यू टीम से ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर खास बातचीत की है, रेस्क्यू टीम ने बताया कि अभी तक 51 शव बरामद किए गए हैं और अन्य मिसिंग की तलाश जारी है. मौके पर SDRF, NDRF और होमगार्ड की टीम लगी हुई हैं, जिसमे अभी तक 51 शव बरामद कर लिए गए हैं, अन्य मिसिंग की तलाश जारी है, रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह 10 बजे से लगी हुई है, 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं और बोट, ड्रोन सभी का उपयोग किया जा रहा है.