सीधी। सीधी- सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं सीधी- सिंगरौली के सदस्यता प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग का तत्काल निर्माण कराए जाने और जनहित के अन्य संबंधित बिंदुओं को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क में बने गड्ढों में धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया, साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के निर्देश पर धरना प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि, जब से बीजेपी की सरकार आई है, सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. समझ में नहीं आता है की सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में ही सड़क है.
उन्होंने कहा कि, कमलनाथ जब केंद्र में सड़क परिवहन मंत्री थे, तब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के आग्रह पर इस रोड को स्वीकृत कर 250 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी थी, जिसका टेंडर भी हो चुका था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद नेताओं के भ्रष्टाचार और कमीशन के चलते ठेकेदार ने काम रोक दिया है. सड़क निर्माण का काम लटक गया है.
उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार निकम्मेपन के चलते सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग आज पूरी तरह से खराब पड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि, कोविड-19 की वजह से सांकेतिक आंदोलन किया जा रहा है. अगर शीघ्र ही नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो सीधी और सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.