सीधी। जिले में कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से उपचार के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें की नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में 30 व्यक्तियों के उपचार की व्यवस्था की गयी है और इसे पूरी तरह से संसाधन युक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 5 व्यक्तियों के उपचार की सुविधा है.
बहरहाल इस मौके पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एल. वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस. बी. खरे सहित चिकित्सीय स्टाफ़ मौजूद रहा.