शिवपुरी। जिले के करैरा में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत उद्यानिकी और खाद प्रसंस्करण विभाग ने चयनित फसल टमाटर के बेहतर उत्पाद और उससे संबंधित उद्योग लगाने के लिए किसानों और व्यापारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया.
कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने किया, जिसमें काफी संख्या में किसानों और व्यापारियों ने भागीदारी की, कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों और उधान विभाग के अधिकारियों ने फसल उत्पादन के बेहतर तरीको की तकनीकी जानकारी दी. तो वहीं टमाटर से बनने वाले उत्पादों के उद्योग लगाने के बारे में भी विशेष विशेषज्ञयों को जानकारी दी गई.
इस दौरान पूर्व विधायक जसमन्त जाटव ने इस योजना में करैरा को शामिल करने पर सीएम औऱ विभाग के मंत्री का आभार जताया और कहा कि कृषि के क्षेत्र में किसानों ने परचम फहराया है उससे प्रदेश का मान बढ़ा है साथ ही प्रदेश के सीएम ने किसानों की आय दुगना करने का काम किया.
किसान जागरूकता के लिये कार्यशाला आयोजित नरवाई नहीं जलाने की किसानों ने ली शपथ
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह ने कहा कि अधिकारी विशेषज्ञ हमें जो सलाह दे, उस सलाह को अपनाते हुए हम ठीक ढंग से लाभ ले, प्रदेश की प्रगति को आगे ले जाए तभी इस कार्यशाला की सार्थकता है.