शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के रेडी हिम्मतपुर गांव में मंगलवार रात एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान पाए गए हैं. इस वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, खनियाधाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. वहीं डॉग स्क्वायड टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मृत महिला की उम्र 32 साल थी. उसकी हत्या उस वक्त की गई है, जब महिला घर पर अकेली थी. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि महिला का पूरा परिवार खेत पर ही रहता है. महिला और उसका पति रात में अपने घर पर आते थे, लेकिन मंगलवार की रात महिला का पति रामायण पाठ के लिए हनुमान मंदिर गया हुआ था. वहां से जब वह रात में लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई है.
महिला के पति ने तुरंत इस बात की जानकारी अपने माता-पिता और गांव वालों को दी. इसके अलावा चौकीदार को भी जानकारी दी गई, लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था. जिसके बाद वारदात की जानकारी खनियाधाना पुलिस को गई.
ये भी पढ़ें- कॉल पर बैंक मैनेजर बन लूट लिए 37 हजार 500 रुपए, सवा दो साल बाद मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर खनियाधाना TI अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर जगह-जगह दांतों से काटने के निशान और चोटों के निशान साफ नजर आ रहे हैं. साथ ही एक शॉल और कुछ अन्य साक्ष्य भी पुलिस ने घटनास्थल से जब्त किए हैं. निर्मम हत्या होने की वजह से खनियाधाना TI आलोक सिंह भदौरिया ने तुरंत अपने आला अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत ही SDOP देवेंद्र सिंह कुशवाह घटनास्थल पर पहुंचे और जिले से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दिए.