शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ में चल रहे भंडारे को रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भगा-भगा कर लाठी व पत्थर बरसाए. थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम राजगढ़ में तालाब के पास बने माता के मंदिर पर भंडारा चल रहा है. यहां करीब 400 से 500 महिला-पुरुष एकत्रित हैं. सूचना पर सिरसौद, अमोलपठा सहित अमोला पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
उकसाने के बाद पुलिस पर बोला हमला
पुलिस ने यहां पहले ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में समझाया और अपने घर जाने को कहा. समझाइश पर ग्रामीण घर जाने लगे, लेकिन तभी ग्रामीण राजेश पुत्र जगराम बघेल, कल्लन पुत्र रामलखन विश्वकर्मा, नरेंद्र पुत्र कल्लू वंशकार, मदन परिहार, बालू पुत्र कन्हैया ने आदिवासी भीड़ को उकसा दिया. इसके बाद भीड़ ने पुलिस टीम को दोनों तरफ से घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए पुलिस पर लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया.
जुए के अड्डे पर छापा, पुलिस पर हमला
घटना में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं. पुलिस ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और भाग कर थाने आई. मामले में पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.