शिवपुरी। देश मे पूरी तरह लॉकडाउन लगा हुआ हैं. शिवपुरी में भी लॉकडाउन 2.0 चालू हो चुका हैं. जिसका पहला दिन पूरी तरह सफल रहा. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
कुछ स्थानों पर जाकर जब वास्तविक स्थिति देखी गई तो सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेस चालू दिखी. गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, सब्जीमंडी चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा लगभग सभी जगह पूरी तरह सड़कें सुनसान नजर आयी. आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए ही जनता बाहर आ रही है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिस का कहना है कि जनता भी सख्ती से सभी नियमों का पालन कर रही है और घरों में रहकर सरकार की कोरोना से लड़ने में मदद कर रही है. पुलिस कर्माचारी ने बताया कि दिल्ली व अन्य महानगरों में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जनता और भी सतर्क हो गयी है.