शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के रहने वाले करीब 35 आदिवासी मजदूरी करने के लिए कर्नाटक गए हुए थे. इस दौरान लगातार अपने परिवार के संपर्क में थे, लेकिन करीब 8 दिन से ना केवल उनका फोन आया बल्कि उनसे संपर्क करने पर परिवार वालों को उनके फोन अनरीचेबल का संदेश दे रहा है. इन मजदूरों के परिजन शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्हें ढूंढ़ने की गुहार लगाई है.
एसपी से की शिकायत
लापता मजदूरों के परिजन शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. कोलारस क्षेत्र के खिरईघुटाई गांव के रहने वाले आदिवासी परिवारों का कहना था कि उनके सगे-संबंधी मजदूरी करने कर्नाटक गए थे उनका 8 दिन से कोई पता नहीं है. ना उनसे बात हो पा रही है और ना ही उनका कोई फोन आया है .उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन माह पहले उनके गांव से 35 लोग मजदूरी करने कर्नाटक गए हुए थे. परिजनों ने मजदूरों की वापिस के लिए एसपी से गुहार लगाई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें उनकी चिंता लगातार सता रही है.परिजनों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति का फोन नहीं लगने से आशंका है कि उनका अपहरण कर लिया गया है. मजदूरों को कर्नाटक ले जाने वाले ठेकेदार अनिल जाटव का कहना है कि वह मजदूरों को कर्नाटक के बीजापुर जिले में मजदूरी के लिए लाया था. परिवार में गमी होने के चलते उसे शिवपुरी आना पड़ा था. इस दौरान मजदूरों ने फोन पर वापस लौटने की जिद की थी.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहना है एसडीओपी का:
इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि मजदूरों के लापता होने की सूचना मिली है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़ मजदूर जहां मजदूरी के लिए गए हुए थे वहां से सभी मजदूर वापस शिवपुरी के लिए निकल गए हैं ऐसा बताया गया था. मजदूरों को आखिरीबार बीजापुर की एक पुलिस चौकी पर देखा गया था।.इस मामले में एक पुलिस टीम बनाकर रवाना कर दी है.