शिवपुरी। ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पंचायतों के सरपंचों, सचिव व रोजगार सहायकों को प्रोत्साहित करने एक बैठक का आयोजन किया. कोलारस के स्नेह बिहारी गार्डन में हुई इस बैठक में पहुंचे ग्राम पंचायत रांची के सरपंच प्रतिनिधि गोलू यादव ने मंत्री सिसौदिया के समक्ष पिछले छह महीने से पंचायतों में कोई काम न होने और कमीशन प्रथा पर भी काफी नाराजगी जाहिर की.
भ्रष्टाचार को मिटने में 80 साल भी लग सकते हैं: गोलू यादव का कहना था कि हमें छह महीने हो गए हैं, हमने छह रूपये का भी काम नहीं किया है. इतना ही नहीं गोलू ने अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए यहां तक कहा कि इन्हें झोला भर-भर कर रूपया देते हैं, फिर भी सुनवाई नहीं होती. गोलू की बात पर मंत्री ने उसी से उल्टा सवाल पूछ लिया कि आप मंदिर पर प्रसाद चढ़ाते हो या नहीं, इस पर गोलू ने जबाब दिया कि हां चढ़ाते हैं. मंत्री ने उससे कहा कि वहां इसलिए प्रसाद चढ़ाते हो क्योंकि आपका स्वार्थ है, वही स्थिति यहां पर भी है. गोलू ने भ्रष्टाचार मिटाने के संबंध में सरकार की बयान बाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आठ साल हो गए हैं, आखिर भ्रष्टाचार कब मिटेगा तो मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि आठ साल नहीं अस्सी साल भी लग सकते हैं, कुल मिलाकर पंचायत मंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकार किया कि पंचायतों में भ्रष्टाचार होता है और आगे भी होता रहेगा, जिसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी उसमें और समय लगेगा.
मंत्री की पंचायत में नहीं पहुंचे सरपंच: खास बात यह है कि पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कोलारस की सभी 68 पंचायतों के सरपंचों को जनपद पंचायत सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर के माध्यम से आमंत्रण भिजवाया था. इसके बाबजूद लगभग आधी पंचायतों के सरपंच नहीं पहुंचे. इस पर मंच से ही मंत्री ने सीईओ की क्लास लेते हुए कहा कि मेरे आने से पहले तुमने सरपंचों की हाजिरी ली या नहीं, मंत्री ने हाजिरी रजिस्टर मंगवाए और उपस्थित सरपंचों की संख्या जानना चाही, लेकिन वह संख्या नहीं बता पाए. बात को संभालने के लिए उन्होंने यहां तक कह दिया कि महिला सरपंचों की संख्या ज्यादा है, इसलिए आज यहां उपस्थिती कम है. इस पर मंत्री ने कहा कि उनके प्रतिनिधियों को तो आना चाहिए था. मंत्री ने मंच से ही कहा कि सीईओ तो सस्पेंड होगा, लेकिन कार्यक्रम के अंत में उन्होंने यह कहा कि सीईओ को आज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायम महेंद्र यादव ने बचा लिया.
बैनर पर सीएम और सिंधिया के फोटो न होने पर बिफरे सरपंच: इधर शिवपुरी जनपद पंचायत अंतर्गत मानस भवन में आयोजित पंचायत मंत्री की पंचायत में मंच पर लगाए गए बैनर पर अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का फोटा लगाया, नीचे की तरफ जिपं अध्यक्ष नेहा यादव व जपं अध्यक्ष हेमलता रावत का फोटो लगा दिया. इस बार पर गूगरीपुरा की सरपंच मलता रावत के पति रघुवीर रावत ने बैनर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो न होने पर आपत्ति दर्ज करवाई. उन्होंने जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ दौलत सिंह को जबाब तलब करते हुए कहा कि यह बैनर जिसने भी लगवाया है, उसकी जानकारी जुटा कर उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने पंचायत मंत्री के समक्ष भी समीक्षा बैठक में इस विषय पर आपत्ति जताई.
(Shivpuri Sarpanches Created ruckus) (Minister Mahendra Singh Sisodia in Shivpuri) (Sarpanches Allegations of corruption against Officials)