शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने बुधवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होंने बैराड़ नगर में आयोजित रंग उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं के साथ डीजे की धुन पर जमकर थिरके. इससे पहले राठखेड़ा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान वे पूरी तरह से होली के रंग में सराबोर नजर आए. उन्होंने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल-अबीर उड़ाया.
रंग गुलाल संग खुशियां मनाते नजर आए लोग: जिले भर में रात से ही रंगों के उत्सव की शुरुआत हो गई थी. रंगों और खुशियों का ये त्योहार अब 5 दिन रंगपंचमी तक जारी रहेगा. बुधवार सुबह से ही बच्चे पिचकारी लेकर एक-दूसरे के ऊपर रंग डालते नजर आए. हर उम्र के लोग अपने परिचितों को रंग-गुलाल लगा कर होली के त्योहार का जश्न मनाते नजर आए. होली के पर्व को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट दिखी. शहर सहित पूरे अंचल में मनचलों और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Must Read:- राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा से जुड़ी खबरें |
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: रंगों और खुशियों के त्योहार होली पर हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने जिलेवासियों से कहा कि रंगों से होली मनाइए, हुड़दंग से नहीं. यदि अनावश्यक हुडदंग मचाया या बाइक से पटाखे वाली आवाज निकालकर शहर में घूमे तो हुड़दंगियों की होली थाने में मनना तय है. भांग और शराब का नशा करते हुए यदि सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए लोग दिखे तो वे कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.