ETV Bharat / state

Shivpuri News: उत्तर प्रदेश के ITBP जवान की ड्यूटी के दौरान मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मौत

यूपी के इटावा के रहने वाले ITBP में पदस्थ एक जवान की शिवपुरी में मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक था और जवान के ऑन ड्यूटी रहते यह घटना घटी. प्रमोद यादव नाम का यह जवान कुछ दिनों पहले ही घर से वापस आया था. शव को पैतृक ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया होगा.

Shivpuri News
हार्ट अटैक से आईटीबीपी जवान की मौत
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:07 PM IST

शिवपुरी। ITBP बटालियन में पदस्थ एक जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पैतृक ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जावन प्रमोद यादव जिनकी उम्र 42 वर्ष थी और मूल रुप से उत्तर प्रदेश के चकरनगर, जिला इटावा के थे. रविवार की दोपहर उनको ड्यूटी के दौरान कैंपस में अचानक सीने में दर्द हुआ और फिर छटपटाकर जमीन पर गिर गए. मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने प्रमोद को जमीन पर गिरते हुए देखा और तत्काल पास में पहुंचे. लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हे शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जवान प्रमोद को मृत घोषित कर दिया.

शाम को शहीद जवान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में भिजवाया. हादसे की जानकारी ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जवान प्रमोद के परिजन को दे दी गई. परिजन देर रात इटावा से शिवपुरी पहुंचे. वहीं, सोमवार सुबह जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजन शव को लेकर पैतृक ग्राम चकरनगर के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें :-

ITBP जवान का राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कारः बताया जाता है कि शहीद का शव लगभग 5 घंटे का सफर तय करने के बाद उसके पैतृक ग्राम चकरनगर पहुंच गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आईटीबीपी जवान के पार्थिव शरीर को लेने आए उनके भाई ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत भी 3 साल पहले कैंसर की बीमारी के चलते हो चुकी है. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. जवान प्रमोद की मौत होने की खबर जैसे ही उनके गांव में पहुंची तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और इलाके में मातम पसर गया है.

शिवपुरी। ITBP बटालियन में पदस्थ एक जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पैतृक ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जावन प्रमोद यादव जिनकी उम्र 42 वर्ष थी और मूल रुप से उत्तर प्रदेश के चकरनगर, जिला इटावा के थे. रविवार की दोपहर उनको ड्यूटी के दौरान कैंपस में अचानक सीने में दर्द हुआ और फिर छटपटाकर जमीन पर गिर गए. मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने प्रमोद को जमीन पर गिरते हुए देखा और तत्काल पास में पहुंचे. लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हे शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जवान प्रमोद को मृत घोषित कर दिया.

शाम को शहीद जवान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में भिजवाया. हादसे की जानकारी ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जवान प्रमोद के परिजन को दे दी गई. परिजन देर रात इटावा से शिवपुरी पहुंचे. वहीं, सोमवार सुबह जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजन शव को लेकर पैतृक ग्राम चकरनगर के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें :-

ITBP जवान का राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कारः बताया जाता है कि शहीद का शव लगभग 5 घंटे का सफर तय करने के बाद उसके पैतृक ग्राम चकरनगर पहुंच गया है जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आईटीबीपी जवान के पार्थिव शरीर को लेने आए उनके भाई ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत भी 3 साल पहले कैंसर की बीमारी के चलते हो चुकी है. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. जवान प्रमोद की मौत होने की खबर जैसे ही उनके गांव में पहुंची तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और इलाके में मातम पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.