शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जाट मोहल्ला में रहने वाले सांसद प्रतिनिधि पर पुरानी रंजिश के चलते साजिश के तहत कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. सांसद प्रतिनिधि पर पहले गोली चलाई गई, जो उनकी कनपटी को छूते हुए निकल गई. इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. हमले में सांसद प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए कोलारस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों द्वारा शिवपुरी के जिला अस्पताल और इसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
पहले कट्टे से फायर किया : कोलारस नगर के जाट मोहल्ले में रहने वाले सांसाद प्रतिनिधि जयपाल जाट ने बताया कि मेरे भाइयों का पुराना विवाद मनप्रीत से चला आ रहा है. मैं मंगलवार शाम रोज की तरह रेलवे स्टेशन पर टहलने गया था. मेरे साथ रानू भार्गव भी था. तभी मनप्रीत ने आकर उनपर कट्टे से फायर कर दिया. गोली मेरे कान को छूती हुई निकल गई. इसके बाद सात से आठ लोगों ने लाठी, ठंडों और लुहांगियों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. मेरे सिर में पीछे से लुहांगी मार दी. इसके बाद मैं जमीन पर गिर गया. इस दौरान ये सभी लोग मेरे ऊपर लाठियां बरसाते रहे और फिर मैं बेहोश हो गया.
लोगों को आता देख हमलावर भागे : जिस वक्त एकजुट होकर लोग सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट पर लाठियां बरसा रहे थे, इसी दौरान जयपाल जाट के साथ मौजूद रानू भार्गव लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था. रानू ने अपनी सूझबूझ दिखाई और थोड़ी दूर आयोजित हो रहे शादी समारोह में घुस गया, जहां उसने मदद की गुहार लगाई. इसके बाद एक साथ कई लोगों को आता देख हमलावर जयपाल जाट को छोड़कर भाग निकले. इसके बाद जयपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
MP Bhind लालची बिल्ली ने की ऐसी हरकत कि परिवार के तीन लोगों पर हुआ जानलेवा हमला
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज : अस्पताल में उपचार के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त हमलावरों को पहले से ही पता था कि वह हर रोज शाम के वक्त रेलवे स्टेशन पर ईवनिंग वॉक पर आते हैं. हमलावर हमला करते वक्त एक-दूसरे मुझे जान से खत्म करने की बात कर रहे थे. इस पूरे मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मनप्रीत और सुभाष सहित कुल 6 लोगों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.