ETV Bharat / state

Shivpuri Firing Case: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता पहुंचा ससुराल, समधी पर दाग दी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - एमपी हिंदी न्यूज

शिवपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेटी के प्रेम विवाह से एक युवक इतना नाराज हुआ कि उसने बेटी के ससुराल पहुंचकर उसके ससुर पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Father opened fire in Shivpuri
शिवपुरी में व्यक्ति ने समधी को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 8:07 PM IST

व्यक्ति ने बेटी के ससुर को मारी गोली

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेतवास गांव में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने 5 साथियों के साथ मिलकर बेटी के सुसराल में गोलीकांड को अंजाम दे दिया. घटना आज गुरुवार सुबह की है. जहां सुबह-सुबह अपने पांच साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और उसके ससुर को गोली मार दी. बुरी तरह घायल ससुर को पहले स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था पिता: जानकारी के अनुसार, आरोपी की बेटी ने एक महीने पहले नेतवास गांव के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था. इसी बात से लड़की का पिता नाराज था. इसी नाराजगी का बदला लेने वह गुरुवार को अपने पांच साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बेटी के ससुराल जा पहुंचा. उसने उसकी बेटी के ससुर को निशाने पर लिया और गोली मार दी. इस बीच पांचों लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. फिलहाल आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read:

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा: गोलीकांड को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोलारस टीआई जितेंद मावई का कहना है कि ''इस गोली कांड में आरोपी राधे रावत और उसके पांच सहयोगियों पर कोलारस पुलिस ने मारपीट की धाराओं के सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.''

व्यक्ति ने बेटी के ससुर को मारी गोली

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेतवास गांव में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने 5 साथियों के साथ मिलकर बेटी के सुसराल में गोलीकांड को अंजाम दे दिया. घटना आज गुरुवार सुबह की है. जहां सुबह-सुबह अपने पांच साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और उसके ससुर को गोली मार दी. बुरी तरह घायल ससुर को पहले स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था पिता: जानकारी के अनुसार, आरोपी की बेटी ने एक महीने पहले नेतवास गांव के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था. इसी बात से लड़की का पिता नाराज था. इसी नाराजगी का बदला लेने वह गुरुवार को अपने पांच साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बेटी के ससुराल जा पहुंचा. उसने उसकी बेटी के ससुर को निशाने पर लिया और गोली मार दी. इस बीच पांचों लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. फिलहाल आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read:

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा: गोलीकांड को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोलारस टीआई जितेंद मावई का कहना है कि ''इस गोली कांड में आरोपी राधे रावत और उसके पांच सहयोगियों पर कोलारस पुलिस ने मारपीट की धाराओं के सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.''

Last Updated : Oct 12, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.