शिवपुरी। जिले में आईपीएल सट्टा का कारोबार फल फूल रहा है. कोलारस विधानसभा के बदरवास नगर में ऑटाे पार्टस की दुकान की आड़ में आईपीएल का सट्टा चल रहा है. नवागत टीआई ने आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे मास्टर माइंड और उसके एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है. यह दोनों अलग-अलग मोबाइल से लोगों की आईडी बनाकर उन्हें सट्टा खिलवा रहे थे. आईपीएल सट्टे का संचालन कर रहा मास्टरमाइंड ने पुलिस व लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आटो पार्टस की दुकान खोल रखी थी, ताकि उस पर किसी का कोई शक न जाए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत जांच शुरू कर दी.
आईपीएल सट्टा के खिलाफ छापेमारी: जानकारी के अनुसार, नवागत टीआई सुरेश शर्मा ने अधीनस्थ अमले को निर्देश दिए कि कस्बे में आईपीएल के सट्टे पर लगाम कसी जाए, क्योंकि इसमें कई युवा बर्बाद हो रहे हैं. निर्देशों के कुछ देर बाद ही मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे में आईपीएल का सट्टा जनपद के सामने एक आटो पार्टस की दुकान से संचालित हो रहा है. सूचना पर पुलिस ने कस्बे में आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे युवक निक्की उर्फ नितिन गुप्मा की आटो पार्टस की दुकान पर छापा मारा.
Also Read: यह खबरें भी पढ़ें |
आरोपियों के कब्जे से लाखों का सामान बरामद: वहां नितिन के अलावा एक अन्य युवक सौरभ आईडी बनाकर आईपीएल मैच का सट्टा खेल रहे थे. तभी पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने नितिन के कब्जे से तीन मोबाइल और 1 लाख 42 हजार रुपये जब्त की है. सौरभ के कब्जे से एक मोबाइल व तीन हजार रुपये नकद मिले. पकड़े गए मोबाइलों की कीमत एक लाख रुपये आंकी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.