ETV Bharat / state

Shivpuri Heavy Rain बस ड्राइवर की लापरवाही, यात्रियों की जान जोखिम में डालकर पार किया पुल - एमपी भारी बारिश

भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बहने वाले नदी-नाले इन दिनों उफान पर हैं. बावजूद इसके वाहन चालक जान जोखिम में डालकर कर उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं. देखिए शिवपुरी जिले की तस्वीरें. Shivpuri over flowing River

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:48 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है. अधिक बारिश के चलते शिवपुरी जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण अंचल में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नदी-नालों को पार कर सफर करने को मजबूर हैं.शिवपुरी आरटीओ ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी वाहन चालक उफनते नदी नाले से वाहन नहीं निकलेगा इसके बाद भी वाहन चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.(Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

बस ड्राइवर की लापरवाही

चालक की लापरवाही: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. नदी नाले को पार करने से दुर्घटना होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शनिवार को शिवपुरी के ग्राम बिजरौनी से लापरवाही से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां खतौरा से गुना जा रही बालाजी बस सर्विस की यात्री बस के चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर 4 फीट ऊपर बह रहे नाले में पुल पार करवाया. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं घटी. (Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

कुएं में गिरी स्कूल वैन, चार बच्चों की मौत, कई घायल

लापरवाही से हो चुका है हादसा: नदी नालों को पार करने के दौरान कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है. एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन लगातार उफनते नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी बस चालक समय बचाने और अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दबाजी में जुटे हैं. हाल ही में धार जिले में नर्मदा नदी में एक बस हादसे का शिकार हुई थी. इसमें कई जान चली गई थी.(Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है. अधिक बारिश के चलते शिवपुरी जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण अंचल में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नदी-नालों को पार कर सफर करने को मजबूर हैं.शिवपुरी आरटीओ ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी वाहन चालक उफनते नदी नाले से वाहन नहीं निकलेगा इसके बाद भी वाहन चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.(Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

बस ड्राइवर की लापरवाही

चालक की लापरवाही: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. नदी नाले को पार करने से दुर्घटना होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शनिवार को शिवपुरी के ग्राम बिजरौनी से लापरवाही से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां खतौरा से गुना जा रही बालाजी बस सर्विस की यात्री बस के चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर 4 फीट ऊपर बह रहे नाले में पुल पार करवाया. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं घटी. (Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

कुएं में गिरी स्कूल वैन, चार बच्चों की मौत, कई घायल

लापरवाही से हो चुका है हादसा: नदी नालों को पार करने के दौरान कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है. एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन लगातार उफनते नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी बस चालक समय बचाने और अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दबाजी में जुटे हैं. हाल ही में धार जिले में नर्मदा नदी में एक बस हादसे का शिकार हुई थी. इसमें कई जान चली गई थी.(Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.