शिवपुरी। कोरोना संक्रमण के चलते समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सभी विषयों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिले में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी विषय के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में भोपाल से ट्रेनिंग लेकर आए रिसोर्स पर्सन ने सभी विषय के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी, 17 अगस्त को आयोजित हुए कॉमर्स विषय के प्रशिक्षण में जिले के हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सिखाया गया कि वे कैसे 'हमारा घर हमारा विद्यालय' योजना के तहत चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई कराएं और कैसे मूल्यांकन करें. वहीं इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, एडीपीसी एमयू शरीफ, उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव सहित कॉमर्स के रिसोर्स पर्सन मौजूद थे.
हर माह आयोजित होगा विषय शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
एडीपीसी एमयू शरीफ का कहना है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर, जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी विषय का यह प्रशिक्षण हर माह पहले हफ्ते में आयोजित होगा. बता दें अगस्त माह का प्रशिक्षण 11 से 17 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसमें 11 अगस्त को अंग्रेजी और हिंदी विषय का प्रशिक्षण आयोजित हुआ. वहीं 13 अगस्त को गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिक व बायलॉजी का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जबकि 14 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल व राजनीति शास्त्र का प्रशिक्षण हुआ, 17 अगस्त को कॉमर्स और एकाउंटेंसी के प्रशिक्षण के साथ इस माह के प्रशिक्षण का समापन हुआ.
11 अगस्त से आयोजित हुए विषयवार प्रशिक्षण में डीईओ दीपक पांडे ने रोजाना सभी विषय शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याएं सुनी. डीईओ पांडे का कहना है कि प्रशिक्षण का मकसद शिक्षकों को सामान्य शैक्षणिक और विषय विशिष्ट सामग्री पर प्रशिक्षित करना है, प्रशिक्षण में शिक्षकों को अध्यापन में आ रही समस्याओं के साथ उनके समाधान के तरीके बताए गए. प्रशिक्षण में पिछले माह पढ़ाए गए टॉपिकों में आई समस्याओं और अगले हफ्ते पढ़ाए जाने वाले टॉपिकों पर विस्तार के साथ चर्चा की गई, वहीं सितंबर माह का प्रशिक्षण माह के पहले हफ्ते में ही आयोजित किया जाएगा.
विषय शिक्षकों का प्रशिक्षण लेना होगा जरूरी, नहीं तो कटेगा वेतन
डीईओ दीपक पांडे ने कहा कि इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी विषयों के शिक्षकों को भाग लेना जरूरी होगा. यह प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षक की गैर हाजरी को गंभीरता से लिया जाएगा. खास बात यह है कि जो शिक्षक इस प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहेंगे उनको प्रशिक्षण दिनांक को वर्क फ्रॉम होम न मानते हुए उस दिन का वेतन काटकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.