ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के टॉपर स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, कल से ई-स्कूटी पर भरेंगे फर्राटा - MP TOPPER STUDENTS GIFT ESCOOTY

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के टॉपर स्टूडेंट्स के लिए 5 फरवरी का दिन बहुत खास है. लंबे समय का इंतजार पूरा होने जा रहा है.

MP topper students gift escooty
सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को स्कूटी सौंपेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 1:07 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:25 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी मिलने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बुधवार 05 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के कुशाभाउ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में टॉपर्स को ई-स्कूटी की चाबी प्रदान करेंगे. बता दें कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी.

7900 स्टूडेट्स को ई-स्कूटी और 90 हजार को लैपटॉप

इसी वादे को निभाते हुए बीजेपी सरकार ने 5 फरवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन रखा है. इसमें टॉपर स्टूडेंट्स को ई-स्कूटी गिफ्ट की जाएगी. बता दें कि मध्यप्रदेश के करीब 4800 सरकारी स्कूलों में 7900 बच्चों ने टॉप किया है. इन सभी बच्चों को ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है. वहीं 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जानी है. इनकी संख्या करीब 90 हजार है. हालांकि अभी सरकार ने लैपटॉप वितरण को लेकर तिथि का निर्धारण नहीं किया है.

लैपटॉप की राशि भी बहुत जल्दी पहुंचेगी खातों में

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रतिभाशाली बच्चों के खातों में लैपटॉप की राशि हस्तांतरित की जाएगी. इसके साथ ही टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी का वितरण किया जाएगा. बता दें कि भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में सरकारी स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को स्कूटी देने का वादा किया था. लेकिन सरकार की आर्थिक हालत को देखते हुए अधिकारी इस योजना को लेकर कोई जबाव नहीं दे रहे थे. वहीं, सीएम ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि इस प्रकार की योजनाएं समसामयिक होती हैं. लेकिन अब सीएम जापान यात्रा से लौटते ही टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी का तोहफा देने जा रहे हैं.

भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी मिलने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बुधवार 05 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के कुशाभाउ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में टॉपर्स को ई-स्कूटी की चाबी प्रदान करेंगे. बता दें कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी.

7900 स्टूडेट्स को ई-स्कूटी और 90 हजार को लैपटॉप

इसी वादे को निभाते हुए बीजेपी सरकार ने 5 फरवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन रखा है. इसमें टॉपर स्टूडेंट्स को ई-स्कूटी गिफ्ट की जाएगी. बता दें कि मध्यप्रदेश के करीब 4800 सरकारी स्कूलों में 7900 बच्चों ने टॉप किया है. इन सभी बच्चों को ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है. वहीं 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जानी है. इनकी संख्या करीब 90 हजार है. हालांकि अभी सरकार ने लैपटॉप वितरण को लेकर तिथि का निर्धारण नहीं किया है.

लैपटॉप की राशि भी बहुत जल्दी पहुंचेगी खातों में

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रतिभाशाली बच्चों के खातों में लैपटॉप की राशि हस्तांतरित की जाएगी. इसके साथ ही टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी का वितरण किया जाएगा. बता दें कि भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में सरकारी स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को स्कूटी देने का वादा किया था. लेकिन सरकार की आर्थिक हालत को देखते हुए अधिकारी इस योजना को लेकर कोई जबाव नहीं दे रहे थे. वहीं, सीएम ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि इस प्रकार की योजनाएं समसामयिक होती हैं. लेकिन अब सीएम जापान यात्रा से लौटते ही टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी का तोहफा देने जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.