ETV Bharat / state

दुनिया के जायरीन पिएंगे 100 साल पुराने कुंए का आब, राजगढ़ उर्स में पानी का खजाना - RAJGARH 100 YEARS OLD URS WELL

मध्य प्रदेश का राजगढ़ 10 मार्च से उर्स के लिए तैयार. दुनिया भर से आ रहे जायरीन पिएंगे 100 साल पुराने कुंएं का पानी.

Rajgarh 100 Years Old Urs Well
राजगढ़ में दरगाह स्थित कुएं की साफ-सफाई की गई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 2:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:57 PM IST

राजगढ़ (अब्दुल वसीम अंसारी): देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार राजगढ़ स्थित दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रहमतुल्लाहि की दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले उर्स की तैयारियां जारी हैं. आगामी 10 मार्च से इसका आयोजन किया जाएगा. मार्च माह में लगने वाला यह सालाना उर्स अजमेर दरगाह में लगने वाले उर्स के बाद दूसरे नंबर पर आता है, जिसमे लाखों की तादाद में सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं. उर्स मेला में होने वाली कव्वाली और झूले सहित दुकानों से खरीदारी का आनंद लोग लेते हैं.

उर्स के आयोजन की तैयारी एक माह पहले से

सालाना उर्स की तैयारी लगभग एक माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार कमेटी ने इसकी शुरुआत और जल्दी की है. दरगाह परिसर में बना लगभग सौ साल से अधिक पुराने कुएं की साफ सफाई करवाई जा रही है, इससे उर्स के आयोजन में आने वाले जायरीनों (दर्शनार्थियों) को साफ व स्वच्छ जल मिल सके.

राजगढ़ में सौ साल पुराने कुएं को मिला नया जीवन (ETV BHARAT)

दरगाह कमेटी के वर्तमान सदर शफीक गामा ने ईटीवी भारत को बताया "उर्स के आयोजन के दौरान मौसम पूर्णतः परिवर्तित हो जाएगा. गर्मी की शुरुआत भी हो जाएगी. ऐसे में सबसे ज्यादा बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी होता है. इसलिए इस वर्ष कमेटी ने निर्णय लिया है कि दरगाह के सबसे पुराने कुएं की साफ़ सफाई करवाई जाए."

हर साल 10 मार्च से होता है उर्स का आयोजन

गौरतलब है कि मार्च माह की 10 तारीख से शुरू होने वाले इस आयोजन में सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग प्रदेश से आने वाले सभी वर्ग के श्रद्धालु अधिक संख्या में शामिल होते है. जिनके लिए दरगाह कमेटी के साथ साथ स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन भी भी तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होती है, ताकि इस बड़े आयोजन का सफलतापूर्वक आगाज और समापन हो सके.

राजगढ़ (अब्दुल वसीम अंसारी): देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार राजगढ़ स्थित दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रहमतुल्लाहि की दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले उर्स की तैयारियां जारी हैं. आगामी 10 मार्च से इसका आयोजन किया जाएगा. मार्च माह में लगने वाला यह सालाना उर्स अजमेर दरगाह में लगने वाले उर्स के बाद दूसरे नंबर पर आता है, जिसमे लाखों की तादाद में सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं. उर्स मेला में होने वाली कव्वाली और झूले सहित दुकानों से खरीदारी का आनंद लोग लेते हैं.

उर्स के आयोजन की तैयारी एक माह पहले से

सालाना उर्स की तैयारी लगभग एक माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार कमेटी ने इसकी शुरुआत और जल्दी की है. दरगाह परिसर में बना लगभग सौ साल से अधिक पुराने कुएं की साफ सफाई करवाई जा रही है, इससे उर्स के आयोजन में आने वाले जायरीनों (दर्शनार्थियों) को साफ व स्वच्छ जल मिल सके.

राजगढ़ में सौ साल पुराने कुएं को मिला नया जीवन (ETV BHARAT)

दरगाह कमेटी के वर्तमान सदर शफीक गामा ने ईटीवी भारत को बताया "उर्स के आयोजन के दौरान मौसम पूर्णतः परिवर्तित हो जाएगा. गर्मी की शुरुआत भी हो जाएगी. ऐसे में सबसे ज्यादा बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी होता है. इसलिए इस वर्ष कमेटी ने निर्णय लिया है कि दरगाह के सबसे पुराने कुएं की साफ़ सफाई करवाई जाए."

हर साल 10 मार्च से होता है उर्स का आयोजन

गौरतलब है कि मार्च माह की 10 तारीख से शुरू होने वाले इस आयोजन में सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग प्रदेश से आने वाले सभी वर्ग के श्रद्धालु अधिक संख्या में शामिल होते है. जिनके लिए दरगाह कमेटी के साथ साथ स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन भी भी तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होती है, ताकि इस बड़े आयोजन का सफलतापूर्वक आगाज और समापन हो सके.

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.