ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप संचालक के घर में बुर्का पहनकर घुसा युवक, जख्मी नौकर ने धर धबोचा - शिवपुरी क्राइम न्यूज

पेट्रोल पंप संचालक के घर रविवार सुबह एक युवक घुस गया. युवक ने नौकर व नौकरानी पर पिस्टल अड़ाकर उन्हें धमकाया. हालांकि नौकर युवक से भिड़ गया और मालिक की मदद से उसने आरोपी को पकड़ लिया.फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:14 PM IST

शिवपुरी। शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी के घर में रविवार की सुबह एक युवक घुस गया. युवक ने बुरका पहन रखा था. वह सीधे किचन में पहुंचा और नौकर व नौकरानी पर पिस्टल अड़ाकर धमकाया. इतना ही नहीं युवक ने हवाई फायर भी किया. इसी दौरान नौकर साहस दिखाकर युवक से भिड़ गया, तो युवक ने पिस्टल से दूसरी गोली चला दी. हथेली में गोली लगने से नौकर चंदेल सिंह जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से जूझकर पिस्टल छीन ली. साथ ही युवक को पकड़ लिया जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई.

नौकर की जूझबूझ से टली वारदात
दरअसल, समीर गांधी के घर युवक बुरका पहनकर घुस आया था. पेट्रोल पंप संचालक रिश्तेदार के साथ दूसरे गेट के बाहर खड़े हुए थे. युवक सीधा किचन में पहुंचा. जहां उनका नौकर चंदेल सिंह और नौकरानी भारती नामदेव काम कर रही थी. युवक ने पिस्टल अड़ाकर दोनों से झूमाझटकी की और धमकी देते हुए कहा कि मैडम के पास चलो. इस दौरान हवाई फायर भी किया तो चंदेल व भारती डर गए लेकिन चंदेल ने हिम्मत जुटाई और युवक से भिड़ गया. पिस्टल छीनने की जद्दोजहद में युवक ने दूसरी गोली चला दी जो चंदेल के बाएं हाथ की हथेली में लगी जिससे चंदेल जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से भिड़कर पिस्टल छीन ली. मालिक व रिश्तेदार की मदद से युवक काे धर दबोचा.

अभी नहीं हुआ घटना का खुलासा
घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. बाद में युवक की पहचान गौरव उर्फ मोन्टू तिवारी (21) तुलसी नगर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक गौरव तिवारी सर्किट हाउस रोड से होते हुए गौतम विहार कॉलोनी और पेट्रोल पंप संचालक के घर तक पहुंचा. गौतम विहार कॉलोनी में ही बुरका पहनने की बात सामने आई है. युवक हथियार कहां से लाया और बुरका किससे खरीदा, इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है. साथ ही साजिश में अन्य भी लोग शामिल है या नहीं, इसका भी खुलासा नहीं हो सका है.


ठगी का नया तरीका: क्रेडिट कार्ड घर पहुंचने से पहले हुए ट्रांजेक्शन, 56 हजार निकाले

कपड़ा व्यापारी की पत्नी की हत्या में भी शामिल रहा
राघवेंद्र नगर में कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी किरण गुप्‍ता की सितंबर 2018 में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसमें पांच युवकों का हाथ निकला था. नशे के लिए हत्या का खुलासा हुआ था. इनमें एक नाम गौरव उर्फ मोन्टू तिवारी का भी था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिवपुरी। शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी के घर में रविवार की सुबह एक युवक घुस गया. युवक ने बुरका पहन रखा था. वह सीधे किचन में पहुंचा और नौकर व नौकरानी पर पिस्टल अड़ाकर धमकाया. इतना ही नहीं युवक ने हवाई फायर भी किया. इसी दौरान नौकर साहस दिखाकर युवक से भिड़ गया, तो युवक ने पिस्टल से दूसरी गोली चला दी. हथेली में गोली लगने से नौकर चंदेल सिंह जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से जूझकर पिस्टल छीन ली. साथ ही युवक को पकड़ लिया जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई.

नौकर की जूझबूझ से टली वारदात
दरअसल, समीर गांधी के घर युवक बुरका पहनकर घुस आया था. पेट्रोल पंप संचालक रिश्तेदार के साथ दूसरे गेट के बाहर खड़े हुए थे. युवक सीधा किचन में पहुंचा. जहां उनका नौकर चंदेल सिंह और नौकरानी भारती नामदेव काम कर रही थी. युवक ने पिस्टल अड़ाकर दोनों से झूमाझटकी की और धमकी देते हुए कहा कि मैडम के पास चलो. इस दौरान हवाई फायर भी किया तो चंदेल व भारती डर गए लेकिन चंदेल ने हिम्मत जुटाई और युवक से भिड़ गया. पिस्टल छीनने की जद्दोजहद में युवक ने दूसरी गोली चला दी जो चंदेल के बाएं हाथ की हथेली में लगी जिससे चंदेल जख्मी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और युवक से भिड़कर पिस्टल छीन ली. मालिक व रिश्तेदार की मदद से युवक काे धर दबोचा.

अभी नहीं हुआ घटना का खुलासा
घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. बाद में युवक की पहचान गौरव उर्फ मोन्टू तिवारी (21) तुलसी नगर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक गौरव तिवारी सर्किट हाउस रोड से होते हुए गौतम विहार कॉलोनी और पेट्रोल पंप संचालक के घर तक पहुंचा. गौतम विहार कॉलोनी में ही बुरका पहनने की बात सामने आई है. युवक हथियार कहां से लाया और बुरका किससे खरीदा, इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है. साथ ही साजिश में अन्य भी लोग शामिल है या नहीं, इसका भी खुलासा नहीं हो सका है.


ठगी का नया तरीका: क्रेडिट कार्ड घर पहुंचने से पहले हुए ट्रांजेक्शन, 56 हजार निकाले

कपड़ा व्यापारी की पत्नी की हत्या में भी शामिल रहा
राघवेंद्र नगर में कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी किरण गुप्‍ता की सितंबर 2018 में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसमें पांच युवकों का हाथ निकला था. नशे के लिए हत्या का खुलासा हुआ था. इनमें एक नाम गौरव उर्फ मोन्टू तिवारी का भी था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.