शिवपुरी। शाजापुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सुनील जाटव की शादी भौती थाना क्षेत्र के किंधारी गांव की रहने वाली शिवानी जाटव से 2 वर्ष पहले हुई थी. सुनील और शिवानी शाजापुर गांव में अपने घर पर अकेले ही रहते थे. शिवानी जाटव के संतान नहीं हो पा रही थी. इसी के चलते उसका पति सुनील जाटव प्रताड़ित करने लगा था. 4 दिसंबर की रात सुनील और उसकी पत्नी शिवानी घर पर खाना खाने के बाद सोए हुए थे.
मोबाइल पर बात करने से शक बढ़ा : इसी दौरान रात्रि में सुनील की नींद खुल गई थी देखा तो उसकी पत्नी अंधेरे में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जब सुनील ने अपनी पत्नी शिवानी से पूछना चाहा तो शिवानी ने कुछ नहीं बताया, ना ही शिवानी ने पति सुनील के मांगने पर उसे मोबाइल दिया. इसी बात से सुनील क्रोधित हो गया और उसने अपनी पत्नी से शिवानी जाटव की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी.
हत्या को हादसा बताया : सुनील जाटव ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इसे हादसे में बदलने की साजिश रची. 4 दिसंबर की रात सुनील ने 4:30 बजे डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी कि उसकी पत्नी को करंट लगा है, जिससे वह बेहोश हो गई है. यही बात सुनील ने अपने पड़ोसियों को भी बताई. डायल हंड्रेड की मदद से शिवानी को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिछोर थाना में पदस्थ एसआई चेतन शर्मा ने बताया सुनील के कथनों में साजिश नजर आ रही थी. शिवानी का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी पति इंकार कर रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. 8 दिसंबर को शिवानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी. इसमें शिवानी की मौत का कारण गले का घुटना दर्शाया गया था. आरोपी सुनील जाटव को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.