शिवपुरी। जिला अस्पताल में भर्ती 42 वर्षीय भाना बाई पत्नी सरवन लोधी ने बताया कि उसकी जमीन को उसके जेठ का लड़का हरवीर लोधी हड़पना चाहता है. इसी बात को लेकर कई वर्षों से वह झगड़ता रहता है. हरवीर और उसकी पत्नी सविता ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. इसी दौरान उसकी बहू सविता ने हंसिया से उसकी हाथ की एक उंगली काट दी.
Mandla Crime News कुख्यात अपराधी ने भाजपा नेता विकास यादव पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
करना चाहते हैं जमीन पर कब्जा : भाना बाई ने बताया कि उसके बेटा पैदा नहीं हुआ था. उसके यहां सिर्फ एक बेटी पैदा हुई थी. उसकी भी शादी कर दी गई. उसके अब दो बेटे हैं. बेटा ना होने के कारण उसका भतीजा जमीन को हड़पने की फिराक में है. हरवीर को यह लगता है कि कहीं यह जमीन वह अपनी बेटी और उसके बच्चों के नाम न कर दें. यही वजह है कि वह जोर जबरदस्ती और मारपीट करके जमीन को हथियाना चाहता है. भाना बाई ने इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई है. मायापुर थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके भतीजे व उसकी बहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. MP shivpuri crime news, Daughter in law attacked cousin, cousin cut off one finger