शिवपुरी। मध्य प्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे 104 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का बुधवार को उनके झांसी (उत्तर प्रदेश) स्थित निवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया. लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी के निधन पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने दु:ख जताया है. शिवराज सिंह ने कहा कि गहोई वैश्य समाज के रत्न लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी 104 वर्ष की आयु तक सक्रिय एवं प्रेरणास्रोत रहे. संपूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि पिछोर में की जाएगी. शासन ने पिछोर में उनकी स्मृति में पार्क निर्मित कर प्रतिमा स्थापना का निर्णय लिया है. नन्ना जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
-
श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहे। जनसंघ की स्थापना में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्व मंत्री के रूप में राजस्व प्रशासन में आपने अनेक महत्वपूर्ण बदलाव किए। https://t.co/q7JhuWiT6t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहे। जनसंघ की स्थापना में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्व मंत्री के रूप में राजस्व प्रशासन में आपने अनेक महत्वपूर्ण बदलाव किए। https://t.co/q7JhuWiT6t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहे। जनसंघ की स्थापना में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्व मंत्री के रूप में राजस्व प्रशासन में आपने अनेक महत्वपूर्ण बदलाव किए। https://t.co/q7JhuWiT6t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022
पांच बार रहे विधायक, दो बार कैबिनेट मंत्री
नन्ना जी पिछोर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे.लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रदेश सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे. उन्होंने सुंदर लाल पटवा सरकार में राजस्व मंत्री की भूमिका की निभाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल नवंबर के महीने में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब भोपाल आए थे तब उन्होंने नन्नाजी से विशेष मुलाकात भी की थी.
नन्ना जी का सफरनामा
लक्ष्मीनारायण गुप्ता का जन्म 6 जून 1918 को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में एक छोटे से मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. नन्ना जी ने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी कर लिपिक की नौकरी की. 1943 में नौकरी त्यागकर वकालत शुरू करने के साथ समाजसेवा में जुट गए. 1944 में नन्ना जी हिन्दू महासभा से जुड़े और 1947 में डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी जब हिन्दू महासभा के अध्यक्ष बने तो, नन्ना जी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया. 1949 में जिला सहकारी केन्द्र बैंक में डायरेक्टर रहे.
आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
नन्ना जी का पार्थिव शरीर झांसी से पिछोर लाया जा रहा है जहां आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर प्रदेश भर के भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
(MP first Assembly member Lakshmi Narayan Gupta passed away) (Lakshmi Narayan Gupta Nanna ji died)