शिवपुरी। जिले के पोहरी में शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने नवीन बस स्टैंड पर निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया. राज्यमंत्री ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर संदेश दिया.
![Minister of State inaugurates Community Sanitation Complex](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-shiv-brd-01-sawchat-pkg-mpc10022_30012021131933_3001f_1611992973_268.jpg)
सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें. खुले स्थान पर शौच जाने से गंदगी और बीमारियां फैलती हैं.उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के साथ साथ आसपास के परिवेश की भी नियमित सफाई रखना चाहिए.
पोहरी नगर की ग्राम पंचायत कृष्णगंज की सरपंच रामकली सिठेले ने कई मदों से राशि एकत्रित कर नगर के नवीन बस स्टैंड पर 3 लाख 48 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया है. दरअसल नगर में नवीन बस स्टैंड पर कोई भी शौचालय नहीं होने से यहां आने वाले यात्रियों खासकर महिलाओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था. महिलाओं की परेशानी को देखते हुए सरपंच ने नवीन बस स्टैंड पर एक सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कराने का फैसला लिया.विभिन्न मदों से राशि एकत्रित कर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया. शनिवार को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने इसका उद्घाटन कर आमजन को समर्पित कर दिया.