शिवपुरी। गुना-शिवपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे डॉ. केपी यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने से पहले ही ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया था. केपी यादव का 23 मई को मतगणना के बाद एकदम सटीक बैठा है.
चुनावी नतीजों के बाद सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले गुना-शिवपुरी में आखिरकार सेंध लगाते हुए केपी यादव ने जीत हासिल की. केपी यादव ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी मतों से हराया. केपी यादव ने मतगणना के पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया था. मतगणना के बाद केपी यादव ने 1 लाख 25 हजार 549 मतों की बढ़त लेकर सिंधिया पर जीत हासिल की.
जीत की घोषणा के बाद केपी यादव और उनके समर्थकों मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर जीत का जमकर जश्न मनाया. ऐतिहासिक जीत पर केपी यादव ने कहा की इस क्षेत्र में कई विकास काम करने हैं. क्षेत्र की जनता कहीं ना कहीं उद्योग सिंचाई शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी. उन्होंने कहा कि गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के विकास में विशेष ध्यान देंगे.