ETV Bharat / state

Shivpuri News: 7 तत्कालीन सरपंचों और 2 सचिवों के खिलाफ जेल वारंट जारी - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने 7 तत्कालीन सरपंचों एवं 2 सचिवों पर कार्रवाई किया है. वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किया गया है.

Shivpuri District Panchayat Office
शिवपुरी जिला पंचायत कार्यालय
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:48 PM IST

शिवपुरी: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लोकायुक्त रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को प्रतिदिन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है. फिर भी अधिकारी बेखौफ होकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं. शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत के 7 तत्कालीन सरपंचों एवं 2 सचिवों पर कार्रवाई की है. वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किया गया है.

ग्राम पंचायत में सरपंच/सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतों का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है. जिन्हें लिखित सूचना दी गई है, लेकिन संबंधित सरपंचों और सचिव ने अभी तक धन वापस जमा नहीं किया है. इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है. इस कारण संबंधित सरपंचों एवं सचिवों को संबंधित जेलर को थाना प्रभारियों के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी जेल वारंट जारी किये गये है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

इन ग्राम पंचायत के 7 सरपंचों एवं 2 सचिवों के खिलाफ जेल वारंट जारी: जिले की पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत भदेरा के तत्कालीन सरपंच बाइसराम चिढार एवं तत्कालीन सचिव हरीश बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा के तत्कालीन सरपंच ममता बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाड़ा तत्कालीन सरपंच अंतुराम, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा तत्कालीन सरपंच अनीता बलोठिया एवं तत्कालीन, कोलारस विधानसभा के बदरबास जनपद के ग्राम पंचायत लालपुर सरपंच सविता बाई, ग्राम पंचायत रन्नौद की सरपंच धनियाबाई, जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत कानाखेडी तत्कालीन सरपंच लच्छी परिहार तथा तत्कालीन सचिव पीतमलाल वर्मा शामिल हैं.

शिवपुरी: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लोकायुक्त रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को प्रतिदिन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है. फिर भी अधिकारी बेखौफ होकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं. शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत के 7 तत्कालीन सरपंचों एवं 2 सचिवों पर कार्रवाई की है. वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किया गया है.

ग्राम पंचायत में सरपंच/सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतों का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है. जिन्हें लिखित सूचना दी गई है, लेकिन संबंधित सरपंचों और सचिव ने अभी तक धन वापस जमा नहीं किया है. इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है. इस कारण संबंधित सरपंचों एवं सचिवों को संबंधित जेलर को थाना प्रभारियों के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी जेल वारंट जारी किये गये है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

इन ग्राम पंचायत के 7 सरपंचों एवं 2 सचिवों के खिलाफ जेल वारंट जारी: जिले की पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत भदेरा के तत्कालीन सरपंच बाइसराम चिढार एवं तत्कालीन सचिव हरीश बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा के तत्कालीन सरपंच ममता बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाड़ा तत्कालीन सरपंच अंतुराम, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा तत्कालीन सरपंच अनीता बलोठिया एवं तत्कालीन, कोलारस विधानसभा के बदरबास जनपद के ग्राम पंचायत लालपुर सरपंच सविता बाई, ग्राम पंचायत रन्नौद की सरपंच धनियाबाई, जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत कानाखेडी तत्कालीन सरपंच लच्छी परिहार तथा तत्कालीन सचिव पीतमलाल वर्मा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.