ETV Bharat / state

पहले जबरदस्ती कराई शादी, बनाया घर जमाई अब घर से निकालने के लिए हुई मार पिटाई, जानें क्या है मामला - शिवपुरी में जबरदस्ती कराई बहू की शादी

नोहरिकला की रहने वाली कुसुम जाटव के पति का देहांत होने के बाद ससुराल वालों ने ही कुसुम की शादी जबरदस्ती करा दी थी, जिसके बाद उसके पति को घर जमाई बनाकर रखा और अब उसे और उसके पति को घर से बाहर निकालने के लिए मारपीट कर रहे हैं.

shivpuri latest news
जबरदस्ती कराई शादी, अब घर जमाई और बहू को घर से निकालने के लिए कर रहे मारपीट
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:20 PM IST

शिवपुरी। नोहरिकला की रहने वाली कुसुम जाटव के पति का देहांत होने के बाद कुसुम जाटव के ससुराल वालों ने ही कुसुम की शादी सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव के साथ जबरदस्ती करा दी थी, जिसके बाद शादी होने के बाद से ही उम्मेद जाटव घर जमाई बन कर नोहरिकला में ही रहने लगा था. जिसके बाद अब कुसुम के ससुरालवाले कुसुम जाटव और उसके पति को घर से बाहर निकालना चाहते हैं, जिसे लेकर अब पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है.

जबरदस्ती कराई शादी, अब घर जमाई और बहू को घर से निकालने के लिए कर रहे मारपीट

क्या है मामला
कुसुम जाटव(30) ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, उसके पति के देहांत के बाद उसकी ससुराल वालों ने जबरदस्ती सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव से शादी करा दी थी, जबकि पीड़िता का शादी करने का कोई मन नहीं था. शादी के बाद उन लोगों ने उम्मेद को अपने ही घर में रहने दिया, सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन जब बच्चे बड़े होने लगे तो ससुराल वालों के मन में लालच आ गया और अब वह उसे व उसके पति सहित बच्चों को घर से निकालना चाहते हैं.

मारपीट से नाराज मिर्ची बाबा का शिवराज पर आरोप, कहा- सरकार करा रही संतों की पिटाई

देवर-सास करते हैं मारपीट
पीड़िता कुसुम जाटव के शिकायत आवेदन में कहा गया कि, आए दिन देवर और सास झगड़ा करते हैं. इतना ही नहीं, बीते रोज देवर धारा सिंह और उसकी सास रामवती ने उसके साथ मारपीट भी की है.

शिवपुरी। नोहरिकला की रहने वाली कुसुम जाटव के पति का देहांत होने के बाद कुसुम जाटव के ससुराल वालों ने ही कुसुम की शादी सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव के साथ जबरदस्ती करा दी थी, जिसके बाद शादी होने के बाद से ही उम्मेद जाटव घर जमाई बन कर नोहरिकला में ही रहने लगा था. जिसके बाद अब कुसुम के ससुरालवाले कुसुम जाटव और उसके पति को घर से बाहर निकालना चाहते हैं, जिसे लेकर अब पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है.

जबरदस्ती कराई शादी, अब घर जमाई और बहू को घर से निकालने के लिए कर रहे मारपीट

क्या है मामला
कुसुम जाटव(30) ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, उसके पति के देहांत के बाद उसकी ससुराल वालों ने जबरदस्ती सिरसौद के रहने वाले उम्मेद जाटव से शादी करा दी थी, जबकि पीड़िता का शादी करने का कोई मन नहीं था. शादी के बाद उन लोगों ने उम्मेद को अपने ही घर में रहने दिया, सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन जब बच्चे बड़े होने लगे तो ससुराल वालों के मन में लालच आ गया और अब वह उसे व उसके पति सहित बच्चों को घर से निकालना चाहते हैं.

मारपीट से नाराज मिर्ची बाबा का शिवराज पर आरोप, कहा- सरकार करा रही संतों की पिटाई

देवर-सास करते हैं मारपीट
पीड़िता कुसुम जाटव के शिकायत आवेदन में कहा गया कि, आए दिन देवर और सास झगड़ा करते हैं. इतना ही नहीं, बीते रोज देवर धारा सिंह और उसकी सास रामवती ने उसके साथ मारपीट भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.