शिवपुरी। हिन्दी दिवस के अवसर पर जिले की स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने बड़ौदी स्थित स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें युवा पीढ़ी को हिन्दी की महत्वता को बताया गया. इस दौरान नई पीढ़ी को विश्व हिन्दी दिवस पर एक पौधा देकर हिन्दी में हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यकम संयोजक रवि गोयल ने कहा कि गर्व कीजिए कि हम हिन्द देश के निवासी हैं. भारत देश में 14 सितम्बर का बहुत महत्व है. ये तारीख हमें हिन्दी के सम्मान के प्रति आगे लाती है. 14 सितम्बर देवनागरी लिपि में हिन्दी को अधिकारिक भाषा के रूप में याद करने का दिन है. सबसे पहले इसका आयोजन 1953 में किया गया था. इस बार हिन्दी दिवस पर अधिकांश आयोजन ऑनलाइन ही हो रहे हैं.
कोरोना की मार के चलते हिन्दी दिवस के आयोजनों में भी खलल पड़ा है. वैसे हर बार हिन्दी दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेजों में विशेष वाद विवाद प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताए, कविता पाठ प्रतियोगिताएं होती हैं.
सरकारी संस्थानों में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा भी मनाया जाता है. लेकिन कोरोना काल के चलते हिंदी दिवस के कार्यक्रमों पर इसका असर पड़ा है.