ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मिले पूर्व विधायक, विधि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग - विधि महाविद्यालय शिवपुरी

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मुरैना में विधि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण और बजट आवंटन की मांग की है. जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने जल्द ही कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Former MLA Prahlad Bharti meets Higher Education Minister
उच्च शिक्षा मंत्री से मिले पूर्व विधायक
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:27 PM IST

शिवपुरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शिवपुरी जिले पहुंचे. पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जिले में विधि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण और बजट आवंटन की मांग की. मंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मंत्री डॉ मोहन यादव को बताया कि पृथक भवन निर्माण के बाद विधि महाविद्यालय एलएलएम और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. विधिक शिक्षा के क्षेत्र में अब तक विधि विभाग का सराहनीय योगदान रहा है. शिवपुरी महाविद्यालय के विधि के छात्र प्रदेशभर में न्यायिक सेवाओं में चयनित होकर शिवपुरी को गौरवान्वित कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में विधि महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण किया जाना आवश्यक और महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि शिवपुरी में माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में विधि संकाय के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. जबकि विधि महाविद्यालय के संचालन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के क्रम में एक अलग भवन निर्माण किया जाना आवश्यक है, जो शिवपुरी में प्रस्तावित भी है. विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से भूमि आवंटित हो चुकी है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण स्वीकृत किया जाना है.

शिवपुरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शिवपुरी जिले पहुंचे. पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जिले में विधि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण और बजट आवंटन की मांग की. मंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मंत्री डॉ मोहन यादव को बताया कि पृथक भवन निर्माण के बाद विधि महाविद्यालय एलएलएम और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. विधिक शिक्षा के क्षेत्र में अब तक विधि विभाग का सराहनीय योगदान रहा है. शिवपुरी महाविद्यालय के विधि के छात्र प्रदेशभर में न्यायिक सेवाओं में चयनित होकर शिवपुरी को गौरवान्वित कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में विधि महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण किया जाना आवश्यक और महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि शिवपुरी में माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में विधि संकाय के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. जबकि विधि महाविद्यालय के संचालन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के क्रम में एक अलग भवन निर्माण किया जाना आवश्यक है, जो शिवपुरी में प्रस्तावित भी है. विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से भूमि आवंटित हो चुकी है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण स्वीकृत किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.